यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि कोडीन कफ सिरप कांड की वजह से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है। मौत के मामले अन्य राज्यों में सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। पूरा मामला इलीगल डायवर्जन का है जिसमें कुछ लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं। समय आने पर उन पर बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा और तब चिल्लाना मत।
सीएम योगी ने कहा कि जांच में पता चला है कि कोडीन कप सिरप का प्रयोग जिन राज्यों में मद्यनिषेद के लिए किया जाता है वहां पर इस्तेमाल होता है। इस मामले में जो बड़ा होल सेलर पकड़ा गया था उसे भी सपा सरकार में 2016 में लाइसेंस दिया गया था।
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर लोग सच बोलते हैं लेकिन लगता है कि समाजवादी लोग उन्हें भी झूठ बोलवा लेते हैं।
Tags
उत्तर प्रदेश
