मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सदानंद दाते को बुधवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है दाते अगले साल तीन जनवरी को रिटायर हो रहीं मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे। दाते राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दाते इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र कैडर में वापस भेजा गया था महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर दाते को राज्य पुलिस फोर्स का नया प्रमुख घोषित किया।
मुंबई के इन इलाकों में संभाली अहम जिम्मेदारी।
सदानंद दाते का अनुभव काफी विस्तृत है उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में डीआईजी के पद पर भी काम किया है। इसके अलावा वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक (ऑपरेशन) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं मुंबई के पास मीरा-भयंदर और वसई-विरार जैसे शहरों में पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली है दाते ने पुणे विश्वविद्यालय से आर्थिक अपराधों में डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की है।
मुंबई हमले के दौरान चर्चा में आए (IPS) सदानंद दाते।
मुंबई हमले के दौरान अपनी बहादुरी के लिए जाने जाने वाले दाते का इस नए पद पर दो साल का कार्यकाल होगा उन्हें 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति के पुलिस वीरता पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है 59 वर्षीय दाते इससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख भी रह चुके हैं।
