banner 728x250

“जय मां शीतला” के आशीर्वाद से नई पारी की शुरुवात करेंगे डेब्यू निर्देशक रामचंद्र कन्नोजिया।

लिखते है जो मुकद्दर को अपने पसीने की स्याही से, उनके जिंदगी के सफेद पन्ने कभी कोरे नही होते।

banner 120x600
banner 468x60

रिपोर्ट नीरज शर्मा

दिन ब दिन फिल्मों में इस्लामिक संस्कार दिखाने का कार्य किया गया है कभी हिंदू धर्म और संस्कृति को दिखाने की कोशिश नही किया गया ज्यादातर फिल्म मेकर अपने फिल्मों में एक्शन और हिंदुस्तान पाकिस्तान दिखाने की कोशिश करते है बहुत से ऐसे देवी देवता हैं जिनके ऊपर सिनेमा बनाया जा सकता है बहुत से ऐसे महान पुरुष है जिनके ऊपर सिनेमा बनाया जा सकता है लेकिन ऐसी कोशिश बहुत कम लोग करते है,

banner 325x300

आज “जय मां शीतला” से नई पारी की शुरुवात करेंगे डेब्यू निर्देशक रामचंद्र कन्नोजिया आप सोच रहे होंगे की ये कौन है आपको बताना चाहूंगा निर्देशक रामचंद्र कन्नोजिया ने पहले मल्टीटैलेंटेड निर्देशक राजकुमार आर, पांडे के साथ बहुत सारी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक कार्य किया,

उसके बाद जिनका नाम ही अपने आप में पहचान हैं बेहतरीन DOP और टैलेंटेड निर्देशक फिरोज खान के साथ बतौर मुख्य सहायक निर्देशक कार्य किया उसके बाद अब ये नई पारी की शुरुआत अपनी पहली फिल्म से कर रहे है काफी मेहनत कर के इतना लंबा सफर तय किया है निर्देशक रामचंद्र कन्नोजिया ने इनके ऊपर एक लाइन लिखना पड़ रहा है, लिखते है जो मुकद्दर को अपने पसीने की स्याही से, उनके जिंदगी के सफेद पन्ने कभी कोरे नही होते।

फिल्म “जय मां शीतला” के निर्माता है चंद्रभूषण तिवारी और नरेश प्रजापती कैमरा की कमान फिरोज खान के हाथ में है EP संतोष प्रजापती आदि।

banner 325x300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *